सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब्स के लिए होगा ऑनलाइन रिक्रूटमेंट, ये मिलेंगे फायदे

केंद्र सरकार की नौकरियों में जल्द ही सारा प्रोसेस ऑनलाइन किया जा रहा है। (सिम्बॉलिक इमेज)
केंद्र सरकार की नौकरियों में जल्द ही सारा प्रोसेस ऑनलाइन किया जा रहा है। (सिम्बॉलिक इमेज)
नई दिल्ली.सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरियों को लेकर मोदी सरकार एक नया प्लान तैयार कर रही है। इसके मुताबिक, केंद्र की सभी नौकरियों में अब ऑनलाइन रिक्रूटमेंट किए जाएंगे। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कैंडिडेट्स को सिर्फ रिटन टेस्ट देने जाना होगा।क्या हो सकते हैं बदलाव और क्या होंगे फायदे....
- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही पूरा रिक्रूटमेंट प्रॉसेस ऑनलाइन किया जाएगा। 
- सरकार का प्लान है कि नए प्रोसेस में फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस अरेंजमेंट्स किए जाएं। 
- सेक्रेटरीज के एक ग्रुप ने मोदी को इस प्रपोजल की जानकारी दी थी। इसके बाद इस पर काम शुरू किया गया था। 
- कोशिश यह है कि नौकरी ज्वॉइन करने से पहले कैंडिडेट को अप्लाई से लेकर ज्वॉइनिंग के बीच सरकारी अफसरों के चक्कर न लगाना पड़ें।
हर हफ्ते किया जा रहा है रिव्यू
- जानकारी के मुताबिक, सेक्रेटरीज की एक कमेटी हर हफ्ते इस मामले को रिव्यू कर रही है। इसका मकसद ये है कि प्रॉसेस तेज रफ्तार से पूरा किया जा सके। 
- सेंट्रल गवर्नमेंट के हर डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी और हर राज्य के चीफ सेक्रेटरी को प्लानिंग में शामिल किया गया है। 
- डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के सेक्रेटरी संजय कोठारी और फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर 12 मेंबर्स की इस कमेटी में शामिल हैं जिसने इसी साल जनवरी में सरकार के सामने रिक्रूटमेंट से जुड़ी सिफारिशें पेश की थीं। 
- सरकार एप्लीकेंट्स को ई-सिग्नेचर की सुविधा देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। आधार कार्ड होल्डर को ई-साइन की इजाजत दी जाएगी।
ये होगा फायदा
- ई-सिग्नेचर की फेसेलिटी मिलने से एप्लीकेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म्स के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। 
- एग्जाम फीस के लिए भी यूनिवर्सल पेमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है। 
- सरकार डिजिटल लॉकर की फेसेलिटी भी देने जा रही है। इसके जरिए सरकार एप्लीकेंट्स के डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन चेक कर सकेगी। 
- सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेशन की सहूलियत पहले ही दी जा चुकी है। पहले ये काम किसी सरकारी अफसर से कराना पड़ता था।
किन्हें देना होगा पर्सनल इंटरव्यू?
- जूनियर ग्रुप बी, सी और डी के लिए पर्सनल इंटरव्यू को सरकार एक जनवरी से खत्म कर ही चुकी है। 
- सीनियर ग्रुप बी और ए की सभी पोस्ट्स के लिए ही अब इंटरव्यू होंगे। 
- अब अप्वाइंटमेंट लेटर्स पर भी अफसरों के ई-साइन होंगे और इन्हें फिर कैंडिडेट्स को डिलेवर किया जाएगा।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment