बिगड़ैल रिच किड्स से चीन की सरकार परेशान, ऐसी है इनकी लाइफ

बिगड़ैल रिच किड्स से चीन की सरकार परेशान, ऐसी है इनकी लाइफ

इंटरनेशनल डेस्क। चीन की सरकार उन रिच किड्स से परेशान है, जो आए दिन अपनी दौलत की नुमाइश करते हैं। ऐसे रिच किड्स पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है। नए आदेश के मुताबिक, रिच किड्स रिएलिटी टीवी स्टार नहीं बन सकेंगे। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो एंड टेलीविजन ने नए आदेश में कहा है कि रिच किड्स के साथ कोई भी कंपनी ऐसे सीरियल प्रोड्यूस नहीं करेगी। फेमस सीरियल हो जाएंगे कैंसिल...

चीन में रिच किड्स पर बेस्ड फेमस सीरियल 'डैड, वेयर आर वी गोइंग' और 'डैड कम बैक' जैसे सीरियल कैंसिल होंगे। इस आदेश के बाद रिच किड्स की जिंदगी में होने वाले छोटे-मोटे स्कैंडल्स पर लगाम लगेगी। इस तरह के स्कैंडल्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। चीन में ये मामला इतना गंभीर हो गया है कि प्रेसीडेंट शी जिनपिंग को स्टेटमेंट देना पड़ा। उन्होंने इन रिच किड्स को अच्छी तरह बिहेव करने की सलाह तक दे डाली।
इस तरह करते हैं नुमाइश
- महंगी कारों में सफर करना और उनकी फोटो शेयर करना। 
- नोटों को फैलाकर रखना और उनमें आग लगाना। 
- नोटों की गड्डियों के साथ सोना।
- प्राइवेट जेस से सफर करना अब यहां नया फैशन नहीं। 
- सोशल मीडिया पर ज्वैलरी शो करना, दूसरों को नीचा दिखाना। 
- करोड़ों रुपए की कैसिनो चिप्स को सोशल मीडिया पर शेयर करना। 
- महज फन के लिए महंगी सुपरकारों का एक्सीडेंट करना।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment